सोनभद्र। सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिलाधिकारी को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया और रोजगार सेवको ने मांग किया कि ग्राम पंचायत के कार्यों में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम रहती है। ग्राम पंचायत की कार्य योजना से लेकर भुगतान के बिल बाउचर तक उनके हस्ताक्षर महत्वपूर्ण है लेकिन अगर ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों कोई वित्तीय अनियमित्ता पायी जाती है तो सचिव साहब तकनीकी सहायक रोजगार सेवक के उपर जनपद में कार्यवाही किया जा रहा है और रोजगार सेवक के सेवा समाप्ति के आदेश जारी किया जा रहा है। प्रधान जी को जन प्रतिनिधि मानते हुये दोषमुक्त माना जा रहा है। जबकि भुगतान अहम भूमिका प्रधान की रहती है। प्रधान जन प्रतिनिधि है तो मनरेगा के कार्याे के भुगतान, बिल बाउचर एफ0टी0ओ0 के हस्ताक्षर से मुक्त किया जाय। जिससे कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक कार्य कराकर भुगतान करा सके। या उन्हे दोषी मानकर उनके उपर भी कार्यवाही हो । रोजगार सेवक संघ जिलाध्यक्ष विनय पाण्डेय ने कहा ये इस तरह का मामल तत्काल में चतरा ब्लाक में हुआ है। कुछ ग्राम पंचायतों में प्रधान जी द्वारा अपने चहेतो से मनमाने ढंग से कार्य कराकर बिना रोजगार सेवक के हस्ताक्षर बिल बाउचर एम०आई०एस० करा दिया जाता है। इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो। अगर हमारी मांगे पूरी नही हुयी तो जनपद के समस्त रोजगार सेवक और कर्मचारी महासंघ आंदोलित होगें। उपस्थित सदस्यगण, प्रदीप सिंह राणा, गिरिश चन्द्र, वेद प्रकाश, रामनरेश पाण्डेय, प्रशान्त सिंह, मेराज अहमद, अशोक कुमार,विनीता, कमलेश,सजंय, विजय, मिथिलेश, शिवपाल, बबून्दर सहित अन्य लोग मौजुद रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post