प्रयागराज।ब्लॉक प्रमुखी चुनाव को लेकर सरगगर्मी बढ़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्षी वाले सभी दांव-पेच इसमें भी अपनाए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि ज्यादातर क्षेत्र पंचयात सदस्य भूमिगत हो गए हैं। ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों की घेराबंदी शुरू हो गई है। इसमें क्षेत्र के प्रमुख लोगों के अलावा दंबगों की भी मदद लेने की बात सामने आ रही है।जिले में २३ ब्लाक प्रमुख के लिए शनिवार को मतदान होगा। वहीं नामांकन बृहस्पतिवार को होगा। नामांकन पत्रों की बिक्री भी मंगलवार को शुरू हो गई। जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह इस चुनाव में भी भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकाबला होता दिख रहा है। हालांकि प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा में अभी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में हर ब्लाक में संभावित प्रत्याशियों ने फार्म लिए। वहीं सपा की ओर से १९ ब्लाक में प्रत्याशियों की सूची जारी हो चुकी है। इस तरह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ सदस्यों की घेराबंदी शुरू हो गई है।पार्टी सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में भी ज्यादातर क्षेत्र पंचायत सदस्य गायब हो गए हैं। उनके जिले से बाहर जाने की बात तो नहीं कही जा रही लेकिन विपक्षी खेमें से उनका संपर्क न होने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा को भीतरघात का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस बार और सतर्कता बरती जा रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में धोखा देने वाले नेताओं की सूची तैयार कर ली गई है। सूची में शमिल नेताओं के साथ उनके करीबियों को भी प्रचार अभियान से बाहर रखा गया है।जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा को भारी झटका लगा था। इसे देखते हुए ब्लाक प्रमुखी चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रदेश इकाई की ओर से वरिष्ठ नेताओं की भूमिका की बाबत भी रिपोर्ट मांगी गई है।भाजपा के समर्थन से ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लडने के इच्छुक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सबसे लंबी सूची है। दावेदारी करने के साथ वे प्रचार में भी जुटे हैं। इसके विपरीतभ्पार्टी की अभी तक प्रत्याशियों की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। जबकि, एक दिन बाद ही नामांकन है। इतना ही नहीं दो दिन बाद यानि, शनिवार को ही मतदान होना है। ऐसे में देरी की वजह से प्रत्याशियों के सामने सदस्यों से संपर्क करने की भी चुनौती होगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post