रामपुर |वार्ताद्ध केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए रिकाॅर्ड काम किया है।श्री नकवी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने गांवए किसानए अन्नदाताए मजदूरए कमजोर तबकों आदि के लिए मजबूती से रिकाॅर्ड कार्य किया। एमएसपी न्यूनतम मूल्य न होकर अधिकतम मूल्य साबित हुआए जिसके तहत धानए गेंहू की देश में ऐतिहासिक रिकाॅर्ड खरीदारी हुई। डीबीटी के माध्यम से अन्नदाता के खाते में सीधे धन हस्तांतरित किया गया जो अपने आप में रिकाॅर्ड है। इससे अन्नदाता मेें भरपूर आत्मविश्वास बढ़ा है।उन्होने कहा कि कुछ दलों के नेता सरकार के खिलाफ गुमराहए भ्रम का माहौल तैयार करने में लगे हैंए हालांकि उन्हें खुद इस रिकाॅर्ड कार्य का अहसास है। देश में खाने पीने का संकट कहीं नहीं आयाए जबकि कोरोना काल के इस एक वर्ष में दुनिया के कई देशों को आर्थिक तंगी के साथ खादान्न संकट का भी सामना करना पड़ा। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान और रिकाॅर्ड सुविधाओं का प्रबन्ध कर अब हम कोरोना संकट से उबर रहे हैैंए लेकिन अफसोस की बात हैै कि जब से मोदी सरकार आई है तब से भ्रम पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
श्री नकवी ने कहा श् वर्ष 1918 में 30 करोड़ की आबादी में दो करोड़ लोगों को गंवाना पड़ा जबकि आज इतनी बड़ी आबादी में जो हमने खोया है वह बहुत कम है। हज हाउसए अजमेर शरीफ दरगाह स्थलए मठए मन्दिर आदि को कोरोना केयर सेन्टर बनाया। इस संकट की घड़ी में भारत ने तमाम देशों की मदद की। श्