वृक्षारोपण अभियान चलता रहेगा- कुलपति

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के यमुना परिसर में आज वन महोत्सव के अंतिम दिन कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल वन महोत्सव सप्ताह तक ही सीमित नहीं रहेगा इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। विश्वविद्यालय को अधिकतम पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करना है। इस अवसर पर अनुरक्षण प्रभारी एवं उप कुलसचिव इंजीनियर सुखराम मथुरिया ने कुलपति का स्वागत किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता, प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर एस कुमार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि वन महोत्सव के अंतिम दिन आज विश्वविद्यालय परिसर में सागौन, अमलतास, नीम, कचनार, बोटलब्रश, अर्जुन एवं कोशिया के पौधे लगाए गए।