प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में फायर ब्रिगेड विभाग की मीटिंग आयोजित हुई

प्रयागराज।प्रयाग व्यापार मंडल एवं फायर ब्रिगेड विभाग की एक मीटिंग सम्पन्न हुई कार्यक्रम में मुख्यातिथि DIG फायर जुगुल किशोर रहे, प्रयागराज के CFO पांडे जी, एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम मे प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग से सहयोग करने को कहा, सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता अन्नू जी ने कहा की जैसे सिविल डिफेंस सभी को ट्रेनिंग देकर प्रोत्साहित करता है वैसे ही फायर विभाग अपने विभाग से संबंधित आग से बचाओ एवं अन्य कार्यों की ट्रेनिंग दे अपील किया, महामंत्री सुहैल अहमद ने व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए DIG महोदय से समाधान कराने के लिए कहा, अखिलेश सिंह ने कहा की जब वो उपाध्यक्ष नगर निगम थे तो प्रयागराज मे चार फायर स्टेशन की स्वीकृत कराया था उसको अतिशिघ्र कायम कराया जाए, जिला महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने विभाग से प्रत्येक परिवार मे आग से बचाओ वाले यन्त्र स्थापित करवाने को कहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा की ब्रिटिश शासन के समय से अतिआवश्यक स्थानों पर फायर हैड्रेंट प्वाइंट्स बने हुए है उसको अतिशीघ्र मेनटेन कराया जाय तथा नेहरू कॉम्प्लेक्स चौक में कई बार आग लग चुकी है उसमें बचाओ के सभी यंत्र संसाधन लगवाया जाय क्योंकि वो बिल्डिंग सरकारी है, इलाहाबाद गेस्ट हाउस के अध्यक्ष गुफरान अहमद जी ने रिनुवल और NOC की समस्या से DIG महोदय को समाधान कराने को कहा, अनिमेष अग्रवाल ने शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक बाजार की समस्या बताई, झूंसी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज जी ने चेत्रीय पेरशानी के निराकरण हेतु कहा कार्यक्रम मे प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम जी ने भी व्यापारियों को वरीयता देते सहयोग करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गुरुचरण अरोरा चन्नी, अशोकी अरोरा, उमेश केसरवानी, राजीव नैयर, इंदर मध्यान, श्याम केशवानी, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रहरि, अन्नू दुबे, आलोक त्रिपाठी, आकाश पूरी, मोइन खान, शाहिद कमाल बबलू, सरदार जतिंदर सिंह, सरदार प्रीतम, अशोक गुप्ता,महमूद खान, पार्षद साहिल अरोरा, प्रदीप अरोरा बिट्टू, फैयाज खां, मोहम्मद आमिर, विद्यासागर केसरी, हीना ख़ान, मालती केसरी आदि लोगो ने भाग लिया।