समकालीन शिक्षा की चुनौतियां और समाधान विषय पर हुआ संवाद

प्रयागराज। सहायक आचार्य मंच एवं हिंदी साहित्य प्रतियोगी मंच के सयुंक्त तत्वावधान में खुशरोबाग में समकालीन शिक्षा की चुनौतियां और समाधान विषय पर परिचर्चा, संवाद एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता प्रो. दीनानाथ, विभागाध्यक्ष, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, प्रयागराज, आलोचक महेन्द्र सोनकर, चिंतक हेमन्त श्रीवास्तव, डॉ. इन्द्रदेव शर्मा, डॉ. संदीप दिवाकर, डॉ.नरेन्द्र दिवाकर ने विषय के परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखी। तत्पश्चात डॉ. इन्द्रदेव शर्मा और डॉ. संदीप दिवाकर द्वारा संपादित हिंदी विषय से टीजीटी व पीजीटी के प्रतियोगियों हेतु उपयोगी पुस्तक ‘रणक्षेत्र’ का विमोचन किया गया। उनके इस पुस्तक से हिन्दी के क्षेत्र में अध्ययनरत प्रतियोगियों को सफलता में सहायता मिलेगी। पुस्तक में 3000 चुनिंदा प्रश्नों का अभूतपूर्व संकलन है जो निःसंदेह टीजीटी एवं पीजीटी हिन्दी के प्रतियोगियों के लिए लाभदायक साबित होगी। इस अवसर पर ख़ुशरोबाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप दिवाकर ने किया और शोधार्थी दिनेश पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में अरविन्द चौधरी, दीपक चौधरी, अशोक कुमार गौतम, पुष्पेंद्र चौधरी, बालाजी, अभिनन्दन सिंह, संतोष पाल, दीपू पाल, अशोक भारती, शिवमूरत, राजकुमार केशरवानी, अखिलेश पाण्डेय, निहारिका, मधु, शांति शर्मा, अशोक शर्मा, लालचंद्र, कवि शिवनरेश, जयकरन सोनकर आदि सैकड़ों प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे।