सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन रविवार को भक्तगणों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी। इस दौरान समूचा परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। उधर शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से लगातार तेरहवें दिन 30 लोगों ने रुद्राभिषेक किया। शिव मंदिर पर 15 साल से चल रहे अखंड हरिकीर्तन में भक्तगणों ने कीर्तन में हिस्सा लिया। वहीं विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव शक्ति महिला मंडल के प्रयास से तीन निर्धन कन्याओं की शादी 17 जुलाई को होगी।कार्यक्रम के आयोजक भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालुओं ने की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे, जिससे समूचा परिसर जयकारे से गुंजायमान हो गया। इसके बाद जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से भक्तगणों ने अग्निकुंड में हवन कर आहुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि 17 जुलाई को आयोजित तीन निर्धन कन्याओं की शादी शिव शक्ति महिला मंडल के प्रयास से होगी। स्वामी परमहंस केवल आनंद महाराज उज्जैन के साथ 30 लोगों ने रुद्राभिषेक किया। जिसमें प्रहलाद मौर्य, उषा,राजनारायण पाल ,दशरथ महाराज, सुभागी देवी, राम गिरीश महाराज, बैजनाथ, चिंता मौर्य, कृष्णावती, रेणु गुप्ता, माधुरी, उर्मिला, शारदा, राजकली, परमेश्वरी, सागर महाराज, रामधनी महाराज, रामदेव आदि शामिल रहे। आचार्य राधे कृष्ण तिवारी जी, रामचंद्र पांडे जी, अमरेश तिवारी जी, आचार्य रेवती तिवारी जी के द्वारा यज्ञ नारायण भगवान का रुद्राभिषेक कराया गया। डमरू, शंख आदि बजाते हुए यज्ञ मंडप की श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान शेरू, अभय, राहुल, अजय, कल्लू, हीरा सिंह, कालो देवी, बिमला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post