स्कूलों में दाखिले के लिए नहीं होंगी प्रवेश परीक्षा

प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी। आवेदन करने वाले विद्याथिNयों का साक्षात्कार लेकर ही प्रवेश दे दिया जाएगा। जीआइसी के प्रभारी प्रधानाचार्य वंशराज ने बताया कि सत्र २०२१-२२ में कक्षा छह, नौ और ११वीं में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए परीक्षा नौ और दस जुलाई को होनी थी। शासन से अनुमति न मिलने के कारण अब प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कोरोना महामारी के चलते सभी प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होंगे। यह प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, टीसी, अंकपत्र के साथ विद्यालय में दस बजे से तीन बजे के बीच अपने अभिभावक के साथ आ सकते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को कोविड १९ से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इसी तरह जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. इंदू सिंह ने भी बताया कि साक्षात्कार के आधार पर ही दाखिले होंगे। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बांकेबिहारी पंडेय ने भी बताया कि कक्षा एक से ११वीं तक में प्रवेश के लिए अभ्यथिNयों का मूल्यांकन साक्षात्कार के जरिए किया जा रहा है।