नव सृजित थाना संदीपन घाट की आवंटित जमीन पर किया गया पौधा रोपण

कौशाम्बी।संदीपन घाट थाना के लिए आवंटित भूमि पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह और समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में ढाई सौ फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण नवसृजित थाना परिसर संदीपन घाट में पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया पौधारोपण के दौरान थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने जामुन आम शीशम व नीम के पौधे का रोपण कार्य किया। साथ ही उपनिरीक्षक भगवान यादव, धर्मेंद्र सिंह, संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल ललित बहादुर ,श्रीप्रकाश, राजेश कुमार ,मुकेश कुमार, कांस्टेबल विनीत सिंह ,सुरेश चंद्र ,मनोज कुमार ,लवलेश कुमार ,योगेश सिंह ,देवेंद्र सिंह ,उपेंद्र चौहान ,सहित समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा थाने की आवंटित जमीन पर पौधों का रोपण कार्य किया गया। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के समर्थन में थाने की आवंटित जमीन में लगभग 250 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को जहां पर्यावरण संरक्षण के संबंध में पौधरोपण करने का संदेश मिलेगा। वहीं आने वाले समय में थाना परिसर में स्वच्छ पर्यावरण एवं साफ सुथरा हरा भरा वातावरण रहेगा।