सुरक्षा में सेंध, उत्तरी लेन पर कैसे घुसा ट्रैक्टर

घोसिया। जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को देखते हुए वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के उत्तरी लेन को 58 दिनों के लिए कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दिया है। इस बीच हाइवे पर बनाए गए 35 कट प्वाइंट काे चिन्हित कर वहां 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शनिवार की शाम जब दोनों बाइक की आपस में टक्कर हुई। इस दौरान हाइवे के उत्तरी लेन पर ही एक ट्रैक्टर चालक भी चल रहा था, जो दोनों बाइकों की टक्कर देखने के बाद अनियंत्रित होकर हाइवे की डिवाइडर पर चढ़ गया। बड़ा सवाल है कि जब सभी कट प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है तो फिर ट्रैक्टर चालक कैसे उत्तरी लेन पर घुस गया। गनीमत रहा कि ट्रैक्टर चालक डिवाइडर पर चढ़ गया। अन्यथा कांवड़िया भी उसकी चपेट में आ सकते थे।