सिडनी।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर प्रशंसा की है। पोंटिंग ने कहा कि जिस प्रकार अपने पहले ही टेस्ट में यशस्वी ने शतक लगाया है। उसको देखकर उन्हें हैरान नहीं हुई है। साथ ही कहा कि रुतुराज गायकवाड़ भी बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह भी आने वाले समय में तीनों ही प्रारुपों के लिए एक गंभीर खिलाड़ी के तौर पर उभरेंगे। वह भी प्रतिभा के मामले में यशस्वी जैसे ही हैं। यशस्वी ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलकर अपने को साबित किया है। इससे पहले इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी जमकर रन बनाये थे। पोंटिंग ने कहा, मेरा मतलब है कि यशस्वी के लिए आईपीएल कुछ खास था। उसमें अपनी प्रदर्शन से वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। उन्होंने कहा, हर कोई जानता था कि वह एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है पर मैंने इस साल के आईपीएल में देखा कि उसके पास हर तरह की प्रतिभा है। पोंटिंग के अनुसार कई अन्य अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को यशस्वी ने प्रेरणा लेनी चाहिये जिससे कि अवसर मिलने पर वे भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने रुतुराज का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने इस साल आईपीएल के दौरान 590 रन बनाए और वह वेस्टइंडीज दौरे में गयी टीम में शामिल हैं। ऐसे में उनके पास भी बेहतर प्रदर्शन का अवसर है। इसके अलावा कहा कि सरफराज खान और पृथ्वी शॉ से भी काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, ऐसे बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि इनके घरेलू रिकॉर्ड को खेलकर आप भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते हैं।उन्होंने कहा, मैं रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि (रुतुराज) गायकवाड़ (जायसवाल के समान) हैं। मुझे लगता है कि वह अगले कुछ वर्षों में वास्तव में एक बहुत ही गंभीर टेस्ट मैच खिलाड़ी या सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हो सकते हैं। पोंटिंग का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा अब तक रुतुराज की उपेक्षा हुई है। पोंटिंग ने कहा, जिसके लिए मुझे थोड़ा खेद है, वह सरफराज हैं। तथ्य यह है कि उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है जबकि उनका औसत 80 से ऊपर है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post