लक्ष्य अमरीकी ओपन के सेमीफाइनल में हारे

काउंसिल ब्लफ्स। भारत के लक्ष्य सेन का अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया है। लक्ष्य पुरुष एकल सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के ली शी फेंग के हाथों 17-21, 24-22, 17-21 से मिली हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। दोनो के बीच बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट का यह मुकाबला एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चला। फेंग और लख्य के बीच हुआ ये मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। सेन के बीच यह मुकाबला काफी करीबी रहा। शुरुआती गेम में दोनों खिलाड़ी 17 अंकों तक बराबरी पर थे पर इसके बाद फेंग ने आक्रामक रवैया अपनाया जिससे लक्ष्य ने दबावा में कुछ गलतियां कर दीं। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में कड़ा संघर्ष कर अच्छी वापसी की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने लंबी रैलियां की और 22 अंक तक दोनों बराबरी पर थे। लक्ष्य ने इसके बाद लगातार दो अंक बनाकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। तीसरे और और निर्णायक गेम में चीनी खिलाड़ी ने बाजी मार ली। फेंग ने शुरू में बढ़त बनाई और इंटरवल तक वह 11-8 से आगे थे। लक्ष्य ने हालांकि हार नहीं मानी और 17 अंकों तक स्वयं को मुकाबले में बनाए रखा पर इसके बाद वह पीछे हो गये जिससे चीनी खिलाड़ी ने मैच पर कब्जा कर लिया।