ओएनजीसी की नई ऊर्जा, पेट्रोरसायन कारोबार की अगुवाई नए निदेशक को सौंपी जाएगी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की नई ऊर्जा, पेट्रोरसायन और कॉरपोरेट रणनीति की अगुवाई एक नए निदेशक को सौंपी जाएगी। ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने कंपनी में नई जान फूंकने के लिए यह फैसला ‎लिया है। कंपनी के एक कार्यालय आदेश के अनुसार रणनीति और कॉरपोरेट मामलों के लिए एक नए निदेशक का पद बनाया जाएगा। यह निदेशक मंडल के पुनर्गठन के बाद एक नए एकीकृत उत्पादन प्रभाग के अलावा होगा। ओएनजीसी का लक्ष्य अपने तटीय और अपतटीय प्रभागों के विलय से तालमेल बनाकर उत्पादन-निदेशक नियुक्त करना है। इसकी अगुवाई नेतृत्व पंकज कुमार करेंगे। निदेशक (उत्पादन) का पद निदेशक (तटीय)और निदेशक (अपतटीय) को मिलाकर बनाया गया है। निदेशक तटीय जमीन पर स्थित सभी तेल और गैस क्षेत्रों के प्रभारी हैं, जबकि निदेशक अपतटीय प्रमुख मुंबई हाई फील्ड जैसी सभी ऑफशोर परिसंपत्तियों की देखरेख करते हैं। कुमार पूर्व में ओएनजीसी के अपतटीय निदेशक रह चुके हैं। निदेशक उत्पादन और निदेशक रणनीति और कॉरपोरेट मामलों के पद के अलावा ओएनजीसी में अन्य प्रमुख निदेशक पदों में अन्वेषण, वित्त, मानव संसाधन और तकनीकी और फील्ड सेवा प्रभाग शामिल हैं। सभी ओएनजीसी के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह को रिपोर्ट करते हैं। कार्यालय आदेश के अनुसार नए निदेशक संयुक्त उद्यम, डाउनस्ट्रीम पेट्रोरसायन, नवीन ऊर्जा (नवीकरणीय, हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर), कॉरपोरेट रणनीति,कॉरपोरेट वितरण और विधि क्षेत्र का कामकाज देखेंगे।