धीना |विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बरहन (गाँधी नगर )में स्थापित आंगन बाड़ी केंद्र पर दो साल तक के25बच्चों का टीकाकरण किया गया |रूपांजलि ANM ने बताया कि मंगलवार को निर्धारित दिन समयानुसार FIPV, Hep -B, Penta, DPT, PCV,, MR, TD के टीके सुबह दस बजे से लेकर दो बजे दिन तक लगाये गये |साथ ही आयरन, फोलिक एसिड, ओ आर एस घोल पैकेट, जींक, कैल्शियम,अल्बन्दजोल की दवाभी वितरित की गयी |ANM रूपांजलि द्वारा टीकाकरण में बच्चों के साथ आयी महिलाओं को इस उमस भरे मौसम बारिस के समय साफ सफाई, मौसमी हरी सब्जी, पानी उबालकर पीने, मच्छरदानी का प्रयोग करने आस पास पानी इकट्ठा न होने देने, ताज़ा भोजन खाने सहित विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी |तबियत खराब होने पर तुरंत डाक्टरी परामर्श लेने,108नंबर पर काल कर एम्बुलेंस की सुविधा की बात बतायी गयी |उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली ब्यवस्था न होने से वायरिंग नहीं हुई है न तो पंखा लगा है ना ही प्रकाश हेतु बल्ब लगे हैं |इस उमस भरी मौसम में दिवाकर राय पत्रकार भी अपने डेढ़ वर्षीय पोते को लेकर उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे तो छोटे छोटे बच्चे गर्मी के मारे चिघाड मारकर रो रहे थे सभी स्वास्थ्य कर्मी भी पसीने से तर बतर होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते दिखे |उक्त अवसर पर सी यच ओ लक्ष्मी सिँह, आशा विमला देवी, आंगनबाड़ी शीला देवी मौजूद रहीं |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post