आई ए एस में चयनित सूरज तिवारी को सचिव दीपू सिंह ने किया सम्मानित

धीना |रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा राय बरेली में मंगलवार कोसूरज तिवारी को सम्मानित करने केलिये पस्ता खेड़ा में जिले के आला अधिकारियों द्वारा कियेगये सम्मान समारोह में देर रात में श्री सूरज तिवारी को समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू साथ मे शरद सिंहनिवासी बगहीं द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान जी का प्रसाद, रामनामी का दुपट्टा,स्मृति चिन्ह दिनकर जी की लिखी हुई रश्मिरथी से सम्मानित किया और दिनकर जी की कविताओं को भी सुनाया मानव जब जोर लगता है, पत्थर पानी बन जाता है सूरज तिवारी आज पूरे भारत मे युवाओ के प्रेरणा स्रोत बने हैं जो पूरी तरह से ट्रेन एक्सीडेंट मेंअपने दोनों पैर दाहिना हाथ और बाएं हाथ की दो उंगली भी कट गई थी और बाएं हाथ की बची तीन उंगलियों से पढ़ कर के अपने परिश्रम रुपी कर्म से आज आईएएस बनकर नाम रोशन किये हैं| इस अवसर पर सूरज तिवारी के पिता श्री राजेश तिवारी जो टेलर का काम करते हैं माता श्रीमती आशा देवी भाई राघव तिवारी उपस्थित रहे|