रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा में गुरुवार सुबह 11 बजे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने लखनऊ से आकर नेपाल सीमा से सटी नगर पंचायत रुपईडीहा की विद्युत समस्याओं को देखा। एमडी भवानी सिंह खनरौत, एसी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता बहराइच कृष्ण कुमार, एसडीओ नानपारा राम मनोहर यादव व जेई रामगोपाल अनमोल ने नगर पंचायत के लगभग 2 दर्जन ट्रांसफार्मर देखे। उपभोक्ताओं से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। नगर पंचायत रुपईडीहा सभासद सैयद रजा इमाम रिजवी ने कहा कि सारे तार व केबिल पुराने हैं। इसी वजह से ट्रिपिंग होती है। जब तक पुराने जर्जर तारों एवं केबिल नहीं बदले जाएंगे तब तक रुपईडीहा नगर पंचायत इसी समस्याओं से जूझता रहेगा। ट्रांसफामर्स की क्षमता कम है लोड ज्यादा है इसलिए पुराने तार टूट टूट कर गिर रहे हैं इससे कई जगह हादसे भी हो चुके हैं। भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रतन कुमार अग्रवाल ने मांग की कि नगर पंचायत को मोबाइल ट्रांसफार्मर दिया जाए। नगर पंचायत का सब स्टेशन पृथक किया जाए। सहाबा सब स्टेशन से बेहड़ा की लाइन अलग की जाए। विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कस्बे की 11 हजार लाइन के नीचे जाल नही लगा है। जाल लगाया जाए नहीं तो कभी भी तार टूट कर भयानक हादसा हो सकता है। एमडी ने आश्वासन दिया कि इन जन समस्याओं के निराकरण के प्रयास शीघ्र ही किये जायेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post