मंत्रिमंडल प्रदर्शन के आधार पर होता तो शाह, निर्मला, राजनाथ हटते : कांग्रेस

नयी दिल्ली | कांग्रेस ने मंत्रिमंडल के विस्तार को सत्ता की भूख का विस्तार करार देते हुए कहा है कि अगर यह विस्तार काम और प्रदर्शन के आधार पर होता तो सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथसिंह तथा कुछ अन्य को हटाया जाता।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि काम के आधार पर मंत्रियों को हटाया जाता तो श्री शाह को सबसे पहले हटाया जाना चाहिए जिनकी विफलता के कारण उग्रवाद और नक्सलवाद फैल रहा और देश का सामाजिक सौहार्द टूट रहा है।उन्होंने कहा कि इसी तरह से रक्षा मंत्री को हटाया जाना चाहिए जिनकी नाक के नीचे चीन ने भारत की सरज़मीं पर क़ब्ज़ा करने का दुस्साहस किया है। ऐसे ही वित्त मंत्री को हटाया जाता जिनकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है और भीषणतम बेरोजगारी ने पैर पसार लिए है।प्रवक्ता ने कहा कि इस क्रम में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को हटाएं जिनकी नाकामी की वजह से लोग वैक्सीन, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से तिल-तिल कर मरने को मजबूर हुए।उन्होंने कहा कि इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण हटाना ही है तो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हटाओ जिनके कारण पेट्रोल को 100 रुपये, डीज़ल 90 रुपये और रसोई गैस को 850 रुपये के पार हो गया है।