शेयर बाजार गिरावट पर बंद

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच ही निवेशकों के कमजोर रुख से आई है। आज सुबह विदेशी निवेशकों की लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार बढ़त के साथ खुला पर समय बीतने के साथ ही निवेशकों के सतर्क रुख से बिकवाली हावी हो गयी जिससे बाजार नीचे आने लगा। निवेशकों ने भारत और अमेरिका में आज आने वाले प्रमुख सीपीआई महंगाई के डेटा से पहले सावधानी भी बरती। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 223.94 अंक करीब 0.34 फीसदी नीचे आकर 65,393.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,811.64 तक ऊपर जाने के बाद 65,320.25 तक नीचे आया। इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.10 अंक तकरीबन 0.28 फीसदी फिसलने के बाद 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,507.70 तक ऊपर जाने के बाद 19,361.75 तक गिरा आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में केवल सात लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक के शेयर सबसे अधिक करीब 0.62 फीसदी तक ऊपर आये। इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले और टाइटन सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयरों में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 23 नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक करीब 1.17 फीसदी तक गिरे, इसके अलावा टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे।वहीं गत दिवस मंगलवार को बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,197.38 करोड़ रुपये के शेयर भी खरीदे थे। इससे भी बाजार को बल मिला था।