नुक्कड़ नाटक खेल जारी का मंचन

पीडीडीयू नगर। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के ब्रान्च अलीनगर डीपो मे एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलने  स्वचछता पखवाड़ा के अन्तर्गत ऩगर की अग्रणी रंग संस्था अस्मिता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारो ने विजय कुमार गुप्ता द्वारा काल्पनिक,निर्देशित अभिनीत नुक्कड़ नाटक खेल जारी का मंचन सैय्यदराजा पेट्रोल पम्म व कैलाश ऑटो मोबाईल गोधना मोड़ पर वी पी सी एल के पेट्रोल पम्प पर किया।नाटक का मंचन करने से पहले कोको ऑफिसर एस के मेहरा ने पेट्रोल पम्प पर मौजुद दर्शक और पेट्रोल पम्प कर्मचारी को सफाई के बारे मे बताया साथ ही गंदगी प्रदूषण से दुर रह कैसे कार्य कर सकते है।इस बारे बतालाया मौके पर उपस्थित सेल्स ऑफिसर  संजय प्रकाश ने कहा कि आज नाटक कर के यह दिखलाया जा रहा है कि अगर किसी भी रूप मे हम गंदगी के आसपास जाएँगे तो गंभीर परिणाम भुगतने को मिलेगा अपने आसपास सदैव ही साफ सफाई रखे।नाटक मे संजय शर्मा ने जबरदस्त अभिनय करके दर्शको को अन्त समय तक बाधे रखा।सहायक कलाकारो मे अनवर सादात,राजूपासवान देवेस महाराज रवि प्रकाश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा  कर दर्शको की तालियॉ बटोरी।वही चुनौती पूर्ण भुमीका मे नवोदित अभिनेत्री रेशमा खान ने भी अपने अभिनय से लोगो को रूबरू कराया बिदुषक व उद्घोषक की महत्वपूर्ण भूमिका  प्रमोद अग्रहरि ने निभाया कार्यक्रम समाप्त करते हुए सुरक्षा अधिकारी अभिषेक यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन मे बी पी सी एल  की सहभागिता आज बताने  की जरूरत नही है सिर्फ कर गुजरने की जरूरत है आज ड्राईवर दूर दराज से आते है जो कि कम पढ़े लिखे भी होते  है जिनको जानकारी का अभाव होता है उनके लिए खास तौर पर इस तरह का आयोजन करके उनको  जानकारी देने के साथ ही साथ वह समाज मे सहाभागिता निभाये।यह हम उम्मीद करते है।