रूपईडीहा, बहराइच। इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली की आंख मिचैली लोगों पर भारी पड़ रही है। लगातार हो रही कटौती से दिक्कतें बढ़ गई हैं। सहाबा पावर हाउस से संचालित बिजली रूपईडीहा क्षेत्र में ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ओवरलोड ट्रांसफार्मर व जर्जर तार की वजह से लोकल फॉल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। वर्षों पूर्व लगे उपकरण उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के बाद भी इनकी क्षमता नहीं बढ़ाई गई जो अब लोगों के लिए गर्मी के दिनों में कॉल बनकर दिन का सुकून और रात का चैन छीन रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन की भीषण गर्मी किसी तरह कट जाती है, लेकिन रात की कटौती लोगों को रुला रही है, जिससे लोग पूरी नींद भी नहीं सो पा रहे। लो-वोल्टेज की समस्या से कूलर-पंखे क्षमता से हवा नहीं दे रहे हैं। शिकायत के निस्तारण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा गया है। यहां रोजाना 20 से 25 शिकायतें आ रही हैं। इनमें अधिकांश शिकायतें बार-बार बिजली जाने और लो-वोल्टेज की हैं। जबकि स्थानीय संविदाकर्मी दिन रात फॉल्ट को सुधारने का काम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है और समस्याएं जस की तस बनी हुई। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र ने कहा कि जब तक उपकरणों की क्षमता व जर्जर हो चुके तारों को नहीं बदला जाएगा तब तक रुपईडीहा की बिजली की हालत नहीं सुधरने वाला है। विभाग पुराने उपकरणों में चकती लगाना बंद करें और जल्द से जल्द उपकरणों की क्षमता और जर्जर हो चुके तारों को बदले नहीं तो संबंधित अधिकारियों के लापरवाही की शिकायत लिखित में यूपीपीसीएल अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से की जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post