सोनभद्र। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफतार किया गया है। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद डीसीएम ट्रक से 680 पेटी में कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) बरामद हुई है। इनका कहना रहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने सरकार की जीरो टालरेंस नीति के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की विक्री व इसमें संलिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ सख्ती से कर रही है। एसपी ने मादक पदार्थ /अवैध शराब तस्करों की चेन ऑफ सप्लाई को नष्ट करने एवं जनपद सोनभद्र को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अचूक प्रभावी आसूचना संजाल से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और हाथीनाला की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर हाथीनाला तिराहा के पास से 01 अदद डीसीएम ट्रक संख्या भ्त्.45.ठ.9818 में लोड 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “इम्पीरियल ब्लू(सेल इन पंजाब) जिसकी कुल मात्रा 6120 लीटर है” की बरामदगी कर 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-20/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने बताया कि डीसीएम गाड़ी व माल का मालिक प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी करनाल, हरियाणा है तथा उसके आदेश से ही मैं इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को ऊँचे दाम में बेचने हेतु हाथीनाला के रास्ते झारखण्ड ले जा रहा था। पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र नीलमा देवी, निवासी वीरगढ़, थाना ठीपोम, जनपद शिमला (हिमाचल प्रदेश) उम्र लगभग 34 वर्ष बतायी गयी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post