पा‎किस्ता‎नियों को भा गई गडकरी की बात, भारत में 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के लोगों को ‎नितिन गडकरी की बात भा गई है। ‎विदेशी मी‎डिया में लोग खुलकर भारत की तारीफ करते हुए कह रहे हैं ‎कि यह कोई बड़ी बात नहीं, ‎हिन्दुस्तान इसे करके ‎दिखाएगा। भले ही पा‎किस्तान को रूस से तेल मिलने लगा है लेकिन इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नियंत्रण के बाहर हैं। पा‎किस्तान में पेट्रोल 260 और डीजल 200 रुपए प्र‎ति लीटर से भी ज्‍यादा कीमत पर बिक रहा है। इन सबके बीच जब पिछले दिनों भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर तक बिक सकता है। तो लोक सकते में आ गए थे, ले‎किन गडकरी ने जो कुछ भी कहा वह कैसे संभव होगा, यह बात अलग हैं, लेकिन इतनी सस्‍ती कीमत पर पेट्रोल मिलने वाले उनके बयान ने पाकिस्‍तानियों को भी उनका मुरीद बना दिया है। पाकिस्‍तानी, गडकरी के इस बयान की तारीफ कर रहे हैं और अपने देश की सरकार को उनका उदाहरण दे रहे हैं। गौरतलब है ‎कि भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों एक सभा में कहा था कि अगर 60 फीसदी एथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली का प्रयोग होने लगे तो देश में पेट्रोल का भाव पंद्रह रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। गडकरी की इस बात ने भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी पाकिस्‍तान में भी नागरिकों को हैरान कर दिया। इसी बात को लेकर यू-ट्यूबर सना अमजद ने जब पाकिस्‍तानी नागरिकों से बात की तो उन्‍होंने खुलकर गडकरी की तारीफ की। मुल्‍क में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे के बीच ही सना ने 15 रुपए पेट्रोल वाले बयान पर नागरिकों की प्रतिक्रिया जानी। पाकिस्‍तान के एक नागरिक शारिक ने इस पर कहा कि यह वाकई तारीफ की बात है। इस बात की दाद देनी चाहिए कि भारत के मंत्री अपने देश की जनता और दुनियाभर के लिए इस तरह के नए प्रयोगों की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसका फायदा दुनिया को तो होगा ही। पाकिस्‍तान की जनता ने कहा है कि भारत ऐसा कर सकता है। अगर वहां के मंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं तो इसका मतलब यही है कि वह इस दिशा में सोच रहे हैं। संभव है कि जो बात वहां के मंत्री कह रहे हैं वो उसे सच साबित करके दिखाएंगे। लोगों ने मोदी सरकार की भी तारीफ की है। एक शख्स ने कहा ‎कि य‎दि ऐसा होता है तो पाकिस्‍तान की सरकार उनके लिए नीतियों को बनाएगी और उसका फायदा पहुंचाएगी, जैसी भारत में मोदी सरकार कर रही है। एक और नागरिक का कहना है कि भारत जरूर एक दिन 15 रुपए लीटर पेट्रोल अपनी जनता को मुहैया कराएगा। पाकिस्‍तान बस हर बार की तरह मजाक उड़ाता रहेगा और हाथ मलता रह जाएगा। आज नहीं तो दो साल बाद 15 रुपए लीटर भारत में पेट्रोल जरुर बिकने लगेगा। इस बात की तरफ भी ध्‍यान दिलाया गया कि भारत, रूस से सस्‍ता तेल खरीदने के बाद भी अपनी जनता को और सस्‍ती कीमतों पर पेट्रोल और डीजल मुहैया कराने की कोशिशों में लगा हुआ है। जनता की मानें तो ऐसे ही लोग कामयाब होते हैं जहां पर नागरिक खुश होते हैं। यही तो लोकतंत्र है और भारत इस लिहाज में पाकिस्‍तान से काफी बेहतर है।