नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी पसंदीदा टीम बनायी है। हैरानी की बात यह है कि इसमें युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सहित कई अच्छे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिली है। लक्ष्मण ने पारी की शुरुआत के लिए अनुभवी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को शामिल किया है। इन दोनों ने ही आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। पडिक्कल का एकदिवसीय सीरीज के लिए लक्षमण ने शामिल नहीं किया है जबकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर 7 मैच में 737 रन बनाए थे। वहीं पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 827 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें पारी शुरु करने का अवसर मिला है। लक्ष्मण ने नंबर-3 के लिए सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 के लिए संजू सैमसन और नंबर-5 के लिए मनीष पांडे को अपनी टीम में रखा है। ऐसे में बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। लक्ष्मण ने ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को चुना जबकि स्पिन गेंदबाज के तौर पर यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। वहीं बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को टीम में जगह दी है। एकदिवसीय सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण की अंतिम ग्यारह इस प्रकार है: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post