डाॅ. रेड्डीज़ ने एडब्लूएस को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया

लखनऊ। एडब्लूएस के साथ डाॅ. रेड्डीज़ का उद्देश्य एप्लीकेशन के विकास में लगने वाले समय में 30 प्रतिशत की कमी लाना है
दिल्ली, भारत, 10 जुलाई, 2023 – अमेज़ाॅन.काॅम कंपनी, अमेज़ाॅन वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) ने घोषणा की है कि हैदराबाद स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कंपनी, डाॅ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ लिमिटेड (डाॅ. रेड्डीज़) ने किफायती और इनोवेटिव दवाईयाँ उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए एडब्लूएस को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया है। इस गठबंधन के तहत कंपनी ने अपना एसएपी प्लेटफाॅर्म पूरी तरह से एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर लिया है। अपने प्लेटफाॅर्म को दुनिया के अग्रणी क्लाउड पर केंद्रीकृत करके डाॅ. रेड्डीज़ नई हैल्थकेयर एप्लीकेशंस के विकास में तेजी लाएगा, संगठनों को 2030 तक दुनिया में 1.5 बिलियन से ज्यादा मरीजों को सेवाएं देने में मदद करने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफाॅर्म का विकास करेगा, और हैल्थकेयर प्रदाताओं को मरीजों की प्रगति का बेहतर ट्रैक रखने में समर्थ बनाएगा।डाॅ. रेड्डीज़ 2019 से कंपनी के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को आटोमेट करने के लिए डिजिटल एप्लीकेशन का निर्माण कर उन्हें एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर रहा है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए डाॅ. रेड्डीज़ ने एडब्लूएस का उपयोग करते हुए नई एप्लीकेशन ज्यादा तेजी से लाॅन्च कर हैल्थकेयर की उपलब्धता को और ज्यादा आसान बना दिया है।