प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में महिलाओं के किए गए चेकप

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का चेकअप और अल्ट्रासाउंड गर्भावस्था के तीन माह छह माह और नौ माह पर निशुल्क कराया जाता है। महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वही डॉ0जेपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उनके खानपान और दवा के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच होती हैं। उनका टीकाकरण होता है और साथ ही उनके बीच पोषाहार और दवाओं का वितरण भी किया जाता है. इस अभियान के तहत जोखिम वाले गर्भावस्था की पहचान भी जाती है। ताकि उन्हें समय पर डॉक्टरी सलाह दी जाती है।गर्भावस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महिलाओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। सुरक्षित डिलीवरी हो इसके लिए उनकी जांच नियमित रूप से की जाती है। साथ ही उनके खानपान का खास ख्याल रखा जाता है ताकि महिलाओं में खून की कमी ना हो। प्रसव के बाद भी महिला और उसके बच्चे की देखभाल की जाती है और उन्हें पोषाहार मिले और उनका टीकाकरण कराया जाता है। इस मौके पर मनोज कुमार, चंद्रकला सिंह, नमृता होरो, ज्ञान नारायण सहित एएनएम स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे है।