जिलाधिकारी ने किया गोपीगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण

ज्ञानपुर,भदोहीlजिलाधिकारी गौरांग राठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधीक्षक सी0एच0सी0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 राजवीर कौर  (स्त्री रोग विशेषज्ञ)  डॉ0 स्वप्निल सिंह( डेंटिस्ट) अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया lइस मौके पर जिलाधिकारी ने औषधि स्टॉक पंजिका एवं औषधि वितरण पंजिका का अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक को निर्देशित किया कि मरीजों को दवाएं अंदर से ही दी जाएं, बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाए, इसको अमल में लाया जाए l जिलाधिकारी ने आरोग्य मेला पंजिका व अन्य अभिलेखीय रिकार्ड का भी जांच परख किया। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टॉक में मौजूद दवाओं की जानकारी लेते हुए उनके नियमित वितरण व रिकार्ड रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों व तीमारदारों से संवाद करते हुए उनको प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएचसी में बने आवास,शौचालय व अन्य भवनों का अवलोकन किया।परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर निर्देशित किया। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की  प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाया जाए अन्यथा की दशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी l अभिलेखों के अवलोकन के पश्चात यह पाया गया कि ज्यादातर महिलाओं को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल भदोही न रेफर करके जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को सुधार करने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि यदि इसमें सुधार न पाया गया तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी lउन्होंने अति कुपोषित बच्चों को एम0एन0सीयू0 में भर्ती करने के निर्देश दिए और साथ ही प्रसूति कक्ष में साफ-सफाई न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और इसको तत्काल सुधारने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लाइट व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर व गलियारे में अंधेरा पाए जाने पर लाइट व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के निर्देश संबंधित को दिए l जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो पर कार्यरत डॉक्टर व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र पर समय से उपस्थित न होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मरीजों के स्वास्थ्य, उपचार व दवाओं के वितरण में लापरवाही व शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।