रूपईडीहा, बहराइच। स्थानीय थाने की पुलिस ने बॉर्डर पर एक तस्कर को 50 किलो चरस के साथ पकड़ा है। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद चरस, नकदी और वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रूपये है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की टीम ने सीमा पर जांच के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक द्वारा गठित की गयी टीम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, विजय शंकर सिंह, लक्ष्मण गौड़, अजय यादव भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वालों की जांच कर रही थी। नेपाल की ओर से भारत में क्विड वाहन से एक व्यक्ति आता दिखायी दिया। उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो वाहन में पालस्टिक के बोरे में चरस की खेप बरामद हुई। जिस पर वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बोरी से पचास किलो चरस बरामद हुआ है। जबकि दो लाख अठठानबे हजार रूपये नकदी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना क्लेमनटाउन के कस्बा निवासी दीपक कुमार राई पुत्र चंद्रमनी राई के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post