महंगाई के विरोध में छात्र सभा का विरोध प्रदर्षन

जौनपुर। महंगाई के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टमाटर का माला पहनकर शहर के लाइन बाजार से होते हुए जगदीशपुर और गांधी तिराहा तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए । गांधी प्रतिमा के पास रात भर धरने पर बैठे रहे। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महासचिव रवि रांझा ने भी धरना में पहुंच कर समर्थन दिया । छात्र सभा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज टमाटर और सब्जी के भाव आसमान छू रहा है बाजार में टमाटर 130 रुपए किलों से 160 रुपए किलों बेचा जा रहा है ऐसे में गरीब और ठेला खुमचा लगाने वाले बाजार में टमाटर को देख सकते हैं लेकिन खरीद कर खा नहीं सकते ।टमाटर और सब्जी के दाम में बढ़ोतरी के जिम्मेदार बिचैलिए और सरकार है । यह सरकार पूजीपतियोंकी सरकार है । आज मजदूर, किसान , नौजवान सब परेशान हैं रोजगार के कोई अवसर नहीं है बेरोजगारी से जनता परेशान हैं। तिलकधारी महाविद्यालय छात्र सभा ईकाई अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि यदि टमाटर और सब्जी के दामों में कमी नहीं किया गया तो हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे आज गरीब किसान नौजवान दो जून की रोटी नहीं खा पा रहा है महंगाई इतना बढ़ गया है । धरना में अवनिश यादव,दीपक , शिवम यादव, बबलू यादव, रोहित यादव, प्रशांत यादव, विनोद शर्मा, सत्यम ,अजय यादव रहे ।