शेयर बाजार बढ़त पर बंद

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित कुछ कंपनियों के शेयरों में आये उछाल से बाजार ऊपर आया। धातु शेयरों में भी बढ़त आने से बाजार को बल मिला। वहीं ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.72 अंक करीब 0.10 फीसदी बढ़कर 65,344.17 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 65,633.49 की ऊंचाई तक जाने के बाद 65,246.40 तक फिसला। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.10 अंक तकरीबन 0.12 फीसदी ऊपर आया। निफ्टी दिन के अंत में 19,355.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,435.85 तक ऊपर जाने के बाद 19,327.10 तक फिसला।आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से 9 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस के शेयर सबसे ज्यादा 3.78 फीसदी ऊपर आये। इसके अलावा , टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स के शेयर भी लाभ वाले शीर्ष पांच शेयरों में रहे जबकि 21 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इसमें टाइटन के शेयर सबसे अधिक 3.20 फीसदी तक गिरे। इसके अलावा एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी नीचे आये।इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला है। शुरुआत में सेंसेक्स 210.22 अंक बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक बढ़कर 19,396.20 पर कारोबार करता ‎दिख रहा था। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गनर तेजी जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लेबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा ‎गिरावट देखी गई। वहीं बीते सप्ताह शुक्रवार को बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।