कौशांबी। मंझनपुर तहसील के सरसावा विकासखंड अंतर्गत ऊनो ग्राम सभा में कच्चे खंडहर घर को पक्के घर में परिवर्तित करने की योजना अधिकारियों और दलालों की साठगाँठ के चलते गरीब कमजोर लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे जान जोखिम में डालकर गरीब खंडहर नुमा कच्चे घर में रह रहे हैं उनो गांव के नागेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र सिद्ध नारायण परिवार सहित कच्चे घर में रहते थे बारिश के चलते उनका घर जमींदोज हो गया है जिससे उनके सामने रहने की दिक्कतें आ गई हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक पीएम आवास नहीं मिल सका है घर की महिला नीतू देवी ने पीएम आवास पाने के लिए आवेदन किया कई वर्षों से पीएम आवास के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का महिला चक्कर काटती रही लेकिन प्रधानमंत्री आवास उन्हें नहीं मिल सका है इसी बीच बारिश के चलते नागेंद्र उर्फ रिंकू का कच्चा घर जमींदोज हो गया है बड़ी-बड़ी लकड़ी की धन्नी गिर गई है ईश्वर का शुक्र था कि परिवार में कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं हुई वरना बड़ी अनहोनी घटना हो जाती आखिर पीएम आवास योजना कच्चे खंडहर नुमा घरवालों को नहीं मिल रहा है तो किसके लिए योजना प्रधानमंत्री ने चलाई है इस सवाल पर अधिकारी निरुत्तर हो जाते हैं लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास में हो रही धांधली में सुधार करने और धांधली में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की ओर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिससे गरीब एक आदत पीएम आवास के लिए तरस रहे हैं पात्रों को पीएम आवास दिए जाने की जरूरत है और योजना में धांधली को रोक कर दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत है लेकिन उसके बाद भी पहल होती नहीं दिख रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post