पैरालीगल स्वयंसेवकों के मानदेय पर की गई चर्चा

पीडीडीयू नगर(चंदौली)तहसील सभागार चन्दौली में अध्यक्ष मानीटरिंग एण्ड मेंटरिग समिति/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-02 जया पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी।जिसमें समिति सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-03 श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं समिति सदस्य पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में जनपद के सक्रिय नामिका अधिवक्ताओं के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्मित एस०ओ०पी० के आधार पर किया गया।अध्यक्ष द्वारा सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा नामिका अधिवक्ताओं के कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया।तदोपरांत अध्यक्ष द्वारा सभी नामिका अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने कार्यों में सक्रियता से रूचि लें साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिस भी मुकदमें में उनको नामित किया जाता है उसमें वह आवेदक/बंदी से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनकी पत्रावलियों को सही समय पर सक्षम न्यायालय के समक्ष नियत तिथि पर प्रस्तुत करें जिससे उनकी पत्रावलियों का निस्तारण समयपूर्वक किया जा सके।उक्त बैठक में सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत स्वीकार होने के पश्चात एक माह या उससे अधिक समय में बंधपत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है उनकी तरफ से एक माह के भीतर बंधपत्र जमा कराने के संदर्भ में जिला कारागार से प्रार्थना पत्र अग्रसारित करा कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करायें जिससे उनकी शीघ्र रिहाई की प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हित में संरक्षण कानून विषय पर चलाये जा रहे अभियान दिनांक 12.07.2023 से 31.07.2023 तक लगाए जाने वालें जागरूकता शिविरों के बारे में भी अवगत कराया तथा उपस्थित पैरालीगल स्वयंसेवकों के मानदेय पर भी चर्चा की गयी।