पॉलीथिन के खिलाफ चला अभियान, चेतावनी

सिद्धार्थनगर। उप जिलाधिकारी सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र और अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पॉलीथिन जब्त करने को लेकर नगर में अभियान चलाया गया। गुरुवार को दोपहर में जैसे ही टीम नगर के मुख्य चौराहे समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने दुकानों पर रखी पॉलीथिन को गायब कर दिया टीम ने मुख्य चौराहे, सब्जी मंडी, तहसील मार्ग आदि मार्गों पर अभियान चलाकर दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आह्वान किया। अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए नसीहत दी। कहा कि अगर कोई भी दुकानदार इसका प्रयोग करता पाया गया, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि पॉलीथिन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है। इस मौके पर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह समेत नगर पालिका परिषद के कर्मचारी साथ थे।