पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श एवं सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे

सिद्धार्थनगर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए और उनके आदर्श व सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। ये बातें भाजपा नेता अभिषेक पाल ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कहीं।उन्होंने कहा कि एक सशक्त भारतवर्ष के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। भाजपा के जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत में बनने वाली पहली सरकार में केंद्रीय मंत्री थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु से मतभेद के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मुखर्जी ने वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी जिसका विलय आगे चलकर आपातकाल के खिलाफ बनी विपक्षी दलों की एकता के मद्देनजर जनता पार्टी में किया गया और आगे चलकर यही 1980 में भारतीय जनता पार्टी बना। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, घनश्याम मिश्र, तेजू विश्वकर्मा, दीपक मौर्य, अजय उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, अर्चिष्मान मिश्र, महेश वर्मा, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।