शेयर बाजार बढ़त पर बंद

मुम्बई। शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। दुनिया भर के बाजारों से हासिल मिलेजुले संकेतों के बीच भी लिवाली हावी होने से बाजार में ये उछाल आया है। युबह बाजार की शुरुआत धीमी रही और मुनाफावसूली के कारण भी उसकी तेजी पर अंकुश लगा रहा। इसके बाद भी बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई भी 99 अंकों की बढ़त के साथ ही अंत में 19,497.30 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.4 फीसदी की बढ़त आई। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर लाभ के साथ ही बढ़त पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 4.97 फीसदी तक ऊपर आये। इसके अलावा पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयरों में भी बढ़त रही।वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। मारुति, एचसीएल टेक, बजाज फाइनैंस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। सबसे ज्यादा नुकसान मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.40 फीसदी तक गिरे। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज सुबह के कारोबार में 301.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार मिलाजुला रुख देखा गया था।इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 52.48 अंक की गिरावट के साथ 65,393.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 12.80 अंक की गिरावट के साथ 19,385.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इसके साथ ही प्री-ओपनिंग में भी बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सेंसेक्स 181.92 अंक गिरकर 65,264.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.00 अंक फीसलकर 19,395.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल रहा।