कोरीगांव के यादव बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग एक दशक से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा

सकलडीहा।चंदौली कोरी गांव के यादव बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग एक दशक से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।क्षेत्र के कोरी गांव के यादव बस्ती को जाने वाले मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 500 मीटर है। लगभग डेढ़ दशक पूर्व जिला पंचायत द्वारा सीसी रोड व नाली का निर्माण तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य सुशील यादव गुड्डू के प्रयास से कराया गया था। लेकिन एक दशक से यह सीसी रोड व नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बरसात के दिनों में तो आवागमन करना ग्रामीणों के लिए जोखिम भरा साबित होता है। यहां तक की यहां के बाशिंदों के नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते। यही नहीं गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए चारपाई से लेकर ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक किया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य राम अवध यादव,सुरेंद्र यादव,घनश्याम यादव,मनोज,श्याम बरन,अशोक, सत्येंद्र,चंदन, रिंकू,अंसार,अज्जू, लालू,अंकित,मनोज,खन्नू, मुकेश, शिवा,विक्की,संयम,नागेश, चंद्रहास,अनिल,पियूष,आशीष, पंकज, दिनेश ,कटारू,छन्नू सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।