ज्ञानपुर,भदोही।विभूति नारायण राजकीय इंटर में पढ़ने वाले इंटर के छात्र हिमांशु गौड़ (18 वर्ष ) ने आबकारी विभाग परिसर में एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर आबकारी विभाग के चपरासी उसके चाचा सुभाष ने पेड़ में लगे फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय चेतसिंह ले गये, जहां चिकित्सकों ने छात्र हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मौके की जांच कर शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही हिमांशु के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार वाले ज्ञानपुर के लिए रवाना हो गये है। फिलहाल उसका शव मर्चरी में रखवा दिया गया है।छात्र स्वभाव से भी अच्छा और मिलनसार रहा। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला। उसकी खुदकुशी की वजह रहस्यमय बनी हुई है। बताया जाता है कि हिमांशु 05 वर्ष की ही अवस्था में अपने चाचाऔर बुआ के साथ किराये के मकान में ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छोटा डीह मुहल्ले में रहता था। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश भारती ने आबकारी विभाग परिसर में उस स्थान का निरीक्षण किया,जिस पेड़ की डाल पर नायलान की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर छात्र लटकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post