खेत सिंचाई का पानी रुका तो डीएम से लगाई न्याय की गुहार

भदोही।दबंगों द्वारा नाली को काटकर अपने खेत में मिला लेंने से पीड़ित ने जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी से पीड़ित ग्राम रामकापुरा चौथार  रायपुर निवासी रमाशंकर दूबे पुत्र रामतवंकल दूबे व उनके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।डीएम भदोही गौरांग राठी को प्रार्थना पत्र सौंपकर फरियादी रमाशंकर दूबे ने गांव के दबंगों जिलाजीत, अमरजीत,रामजीत और इंन्द्रजीत पुत्रगण यदवंश तिवारी, व शैल कुमारी पत्ऩी कैलाशपती ने गाटा संख्या 47 के नाली से सटे भूमिधारी नाली को काटकर अपने खेत में मिला लिये हैं। जिसके कारण हम प्रार्थी और गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे रोजी रोटी पर संकट छा गया है।वहीं हम प्रार्थी का सारा बेहन जहां पानी में डूबकर खराब हो रहा है, वहीं रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।फरियादी ने अनेकों बार तहसील दिवस, जनसुनवाई पोर्टल व मुख्य मंत्री हेल्पलाइन से 30 से 35 बार नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई, लेकिन श्रीमान जी द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके चलते विपक्षीगणों के हौंसले बुलंद हैं। फरियादी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।