बिजली समस्याओं को लेकर माक्र्सवादी ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। बिजली की समस्याओं के खिलाफ ; माक्र्सवादी द्ध पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कंपनी के अधिशासी अभियंता को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।बिजली आज हमारी बुनियादी जरूरत बन चुकी है उजाले ए पानी व नलकूप खेतीए उद्योग ए यातायात आदि से लेकर मोबाइल एवं इंटरनेट सुविधाएं सबकी निर्भरता बिजली पर है। बिजली की अनुपलब्धताए उसका महंगा होना अथवा निजी करण के द्वारा उसे निजी हाथों में सौपना सभी बिजली आधारित क्षेत्रों को प्रभावित करता है तथा उपभोक्ताओं का हित बाधित करता है। भाजपा सरकार की बिजली से संबंधित नई नीतियां बिजली के उपभोक्ताओं के साथ ही साथ उन सभी को जो बिजली पर निर्भर है के उपर बोझ बढ़ा रही है और उनके जीवन को मुश्किल बना रही है। बिजली का निजीकरण बिजली की लागत को बढ़ाने के साथ साथ निजी कंपनियों लाभ के लिए उपभोक्ताओं की जेब पर भी अतिरिक्त भार डालेगा। अभी बिजली नियामक आयोग ने दो विरोधाभाषी सूचनाएं जारी की है पहला कि बिजली का मूल्य 23 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा और दूसरा कि बिजली का अभी दाम नहीं बढ़ने जा रहा। सच्चाई है कि जनता के विरोध व 2024 के संसदीय चुनावों को देखते हुए सरकार ने कदम पीछे खींचे हैंए पर नलकूपों पर मीटर स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता कर दी है। अब मीटर लगेगा तो रीडिंग के अनुपात बिल आएगा जिसका भुगतान हर हाल में करना ही है बुनकरों के करघो की प्रति लूम की फ्लैट दर को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया है और फ्री बल्ब योजना में दस वर्ष के बाद उपभोक्ताओं जिसमें 90 प्रतिशत दलित उपभोक्ता हैं के उपर बड़ा भार डाल दिया है किसानों के नलकूपों की मिटरिंग की जा रही है मीटर से बिजली की दर बढ़ेगा तथा किसान किसे अभी तक फ्लैट दर पर बिजली मिलती रही है तो अब बढ़ी हुई दर पर बिजली लेना होगा। इससे किसान अपने कनेक्शन को विच्छेद कराने के लिए मजबेर होगें।निजीकरण का दुष्परिणाम कर्मचारियों को उनकी सेवा से छटनी के रूप में सामने होगा और हजारों हजार कर्मचारी बाहर हो जायेंगे उनके स्थान पर संविदा अथवा निविदा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी व बेरोजगारी बढ़ेगी उत्पादन प्रक्रिया भी प्रभावित होगा। इसलिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ; माक्र्सवादी द्ध उत्तर प्रदेश राज्य के निर्देशन में आज 5 जुलाई 2023 को जनपद सोनभद्र की कम्युनिस्ट पार्टी ;माक्र्सवादी द्ध के जिला कमेटी सदस्यों और पार्टी के जनसंगठनों के सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम कंपनी उत्तर प्रदेश रॉबट्र्सगंज को सौंपकर समस्या से अवगत कराया गया।इस मौके पर काण् कॉमरेड नंदलाल आर्य जिला मंत्री सीपीआईएम ए कॉमरेड प्रेमनाथ जिला मंत्री परिषद सदस्य ए कॉमरेड पुरुषोत्तम जिला मंत्री परिषद सदस्य ए कॉमरेड महेंद्र सिंह जिला कमेटी सदस्य ए कॉमेडी श्याम नारायण सिंह जिला मंत्री परिषद सदस्य ए कामरेड हनुमान प्रसाद ब्रांच मंत्री चुर्क एकामरेड राजबली ब्रांच मंत्री निरोगी ए कामरेड राम जी ब्रांच मंत्री चतरा ए कॉमरेड राम ललित उपाध्यक्ष खेत मजदूर यूनियन सोनभद्र ए सत्येंद्र जायसवाल ब्रांच मंत्री रावटसगंज ए पकड़ू सिंह जिला कमेटी सदस्य और कामरेड माथुर प्रसाद ए कॉमरेड भंडारी यादव ए कॉमरेड उमाशंकर ए कॉमरेड लालू प्रसाद यादव आदि साथी उपस्थित रहे ।