पांच बार विश्वकप में भारत-पाक का नहीं हुआ मुकाबला

मुम्बई। इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट में प्रशंसकों को दोनो देशों के बीच होने वाले मुकाबले का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका कारण ये है कि भारत-पाक का मुकाबला बेहद रोमांचक होता है पर क्या आप जानते हैं अब तक पांच बार ऐसा हुआ है जब विश्वकप में ये दोनो ही टीमें आमने-सामने नहीं आयीं थीं। शुरुआत के 4 विश्वकप और एक बार 2007 में ऐसा हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1992 के बाद से से ही विश्वकप में मुकाबले हुए हैं। इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1987 के विश्व कप में दोनों टीमों को अलग अलग ग्रुप में रखा गया था। इसलिए ये आमने-सामने नहीं आ पायीं। वहीं साल 2007 का विश्व कप दोनो ही के लिए खराब रहा था और वे पहले ही दौर में बाहर हो गयीं थीं। इसलिए उन्हें खेलने का अवसर ही नहीं मिला। भारत और पाक के बीच अब तक एकदिवसीय विश्वकप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार जीत टीम इंडिया ही जीती है। साल 1992 में जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप जीता था तब भी उसे भारतीय टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।