एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने पिछले साल ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब अलाया जल्द ही कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म ‘यू-टर्न’ के हिंदी रीमेक नजर आने वाली हैं। इस रीमेक फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर रिलीज कर दिया गया है। अलाया ने खुद भी इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कई बार जिंदगी में शॉर्टकट लेना ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका नहीं होता है। अपने सफर का रास्ता बदलने से पहले दो बार सोचें और एक यू-टर्न लें।” इस फिल्म का डायरेक्शन आरिफ खान कर रहे हैं। ऑरिजनल कन्नड़ फिल्म में सामंथा अक्किनेनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक थ्रिलर फिल्म है और इसकी शूटिंग 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है।