आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की डीपीओ से नोक झोंक, बैठी धरने पर

सिद्धार्थनगर।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) की जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शुभांगी कुलकर्णी से सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की टकराहट हो गई। मामला बिगड़ने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्त्रियों ने बताया कि 19 जून को 13 सूत्री मांगों पर डीपीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र के माध्यम से समस्या निस्तारण की मांग की गई। उसी संदर्भ में विकास भवन ऑफिस पहुंच कर जानकारी पूछने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद धरना प्रारंभ हो गया। हालांकि शाम को सीडीओ के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया।दरअसल, आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने 19 जून को डीपीओ को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। इस पत्र के माध्यम से शोहरतगढ़ बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय पर तैनात लिपिक द्वारा आडिट के नाम पर वसूली का आरोप लगाया था। बाल विकास परियोजना शहर, लोटन, उस्का बाजार में विभागीय भवन बनवाने आदि की मांग की थी। इस समस्या के निस्तारण की प्रगति जानने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज, शुकंतला देवी, उर्मिला मिश्रा, प्रतिभा पांडेय, शिमला मौर्या, कौशिकी त्रिपाठी, सुनीता, शीला, कुसमावती, गीता, शांति मौर्या विकास भवन के आईसीडीएस कार्यालय पहुंची और डीपीओ से बात करनी चाही। यह डीपीओ को नागवार गुजरी और बाताकही शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख डीपीओ भाग खड़ी हुई। डीपीओ द्वारा कार्यालय से चले जाने पर कार्यकर्त्रियों ने कार्यालय के सामने धरना प्रारंभ कर दिया। सीडीओ जयेंद्र कुमार को धरने की जानकारी हुई तो उन्होंने कार्यकर्त्रियों से बात कर 15 दिनों के भीतर समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना खत्म हो सका। कार्यकर्त्रियों ने कहा कि समस्या निस्तारण न होने पर आगे आंदोलन करेंगी।