
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद रॉबटर््सगंज के अंतर्गत अम्बेडकर नगर महाल वार्ड नंबर 11 मे सप्लाई के पानी की समस्या को लेकर सपा नेता सत्यम पाण्डेय के नेतृत्व मे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव का घेराव कर पत्र सौंपा। सत्यम पाण्डेय ने कहा की नगर मे ऐसे कई मोहल्ले है जहाँ सप्लाई के पानी का तो कनेक्शन किया गया है लेकिन उनके घरों में अभी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अम्बेडकर नगर मोहाल मे पूर्व कई महीनो से सप्लाई के पीने का पानी नहीं आ रहा है। कई बार वार्ड के रहवासियों द्वारा नगर पालिका व तहसील दिवस पर पत्र दिया जा चूका है। बावजूद इसके अभी तक वार्ड वासी पेयजल के लिये जूझ रहे हैं। लेकिन न तो अभी तक सप्लाई के पानी का कनेक्शन सही हुआ न ही पीने के पानी का कोई टैंकर लगाया गया। वार्ड वासी सेराज खान, निर्मल पासी, दुर्गा देवी, गुड़िया ने कहा कि अगर जल्द ही हमारे वार्ड से पीने के पानी की समस्या खत्म नहीं हुई तो हम वार्ड वासी एक साथ मिलकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर शेराज खान, निर्मल, दुर्गा, चिराग, भावना देवी, कमलेश, जंग बहादुर, नंदू केसरी, निर्मल पासी, कमलेश पासी, कमलेश बोहरा आदि उपस्थित रहे।