महामहिम राज्यपाल को नामित सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान मुन्ना सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संतोष सिंह, राज नारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तराखंड) महक सिंह पर रासुका लगाने व भीम आर्मी को प्रतिबंधित किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि महक सिंह भीम आर्मी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हैं। 30 जून,2023 को फेसबुक ट्विटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल एक वीडियो हम सबको प्राप्त हुआ है। जिसमें महक ने संपूर्ण क्षत्रिय समाज को भद्दी बातें करते हुए नाजायज औलाद तक कह दिया है। साथ ही चुनौती देते हुए धमकी भी दी हुई है तथा हमारे लोग विषाद की अवस्था में ठेस पहुंची है। हमारी मर्यादा आहत है। इससे हम क्षत्रिय समाज के लोगों को कष्ट है। महक सिंह उसी भीम आर्मी के हैं जो पिछले दिनों सीएए का विरोध कर रही थी, अपने उल्टे-पुल्टे बयानों से समाज में यह लोग जहर घोल रहे हैं। भीम आर्मी के नेताओं के इस कृत्य से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है, सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंच रही है तथा सामाजिक सद्भाव छिन्न-भिन्न हो रहा है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुरेंद्र, जितेंद्र बहादुर सिंह, चंद्र भूषण सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह चंदेल, जय प्रताप सिंह, देवेश सिंह, पंकज कुमार, जितेंद्र, नितेश, आदर्श विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।