व्यापार मंडल ने गड्ढा मुक्त करने का ज्ञापन दिया

जौनपुर । नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सीवर लाइन, जल निगम तथा अन्य विभाग के द्वारा जगह-जगह पूरे शहर में किए गए गड्ढे को अभिलंब कार्य को संपूर्ण कर गड्ढे को बंद करने का निवेदन किया और बारिश के मौसम और आने वाले त्योहारों को देखते हुए नगर के महत्वपूर्ण रोड और चैराहे पर पुराने किए गए गड्ढे का कार्य संपूर्ण हो जाने के बाद ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नए गड्ढे कुछ दिन बाद खोदे जाएं ताकि व्यापारियों के साथ-साथ सामान्य जनता को किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े,सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल के मांगों को अवश्य ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देशित करूंगा प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि पूरे शहर में इस समय व्यापार करना दूभर हो गया है कोई ग्राहक आता है तो जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं उसके कारण दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा हैं मिट्टी के कारण सामान जनजीवन अस्त व्यस्त है और व्यापार प्रभावित हो रहा है । जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, रवि श्रीवास्तव,जिला महामंत्री रामकुमार साहू, मनोज कुमार साहू,सतीश अग्रहरी, संतोष साहू, हफीज शाह, संजीव यादव,डी.के. अग्रहरी, संजय जाडवानी,शाहिद मंसूरी, अरविंद जायसवाल, विमल भोजवाल, प्रदीप सिंह,सरदार रंजीत सिंह, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तवआदि उपस्थित रहे।