भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज बोर्ड ने लारा को मेंटॉर बनाया

जमैका। विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के कारण विश्व क्रिकेट में हो रही अपनी फजीहत को देखते हुए अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाली टेस्ट सीरीज में अपनी पूरी ताकत लगा देगी। टीम अभी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उसे क्वालीफायर में स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे ग्रुप राउंड में भी जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने हराया था। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए दिग्गज क्रिकेटर ब्रायल लारा को मेंटॉर बनाया है। लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन की पारी, तो टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेली है। टेस्ट की एक पारी में उनके नाम सबसे अधिक रनों का रिकार्ड है। उन्होंने 131 टेस्ट और 299 एकदिवसीय मैच खेले हैं। ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ टीम उठाना चाहेगी। लारा ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से अधिक रन बनाये हैं।लारा ने फर्स्ट क्लास के 261 मैच में 52 की औसत से 22156 रन बनाए हैं। नाबाद 501 रन उनका सबसे अधिक स्कोर रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र में दोनों ही टीमों की पहली सीरीज है। ऐसे में दोनो ही टीमें इसपर अपना पूरा जोर लगा देंगी।