पुस्तक ‘कविताएं कामयाबी की’ का लोकार्पण व सम्मान समारोह 15 जुलाई को

लखनऊ। प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा रचित काव्यकृति ‘कविताएं कामयाबी की’ का लोकार्पण समारोह आगामी 15 जुलाई, शनिवार को अपरान्हः 4.00 बजे उ.प्र. प्रेस क्लब, हजरतगंज, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., मा. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार, इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवियत्री रमा आर्य ‘रमा’ करेंगी। यह जानकारी लोकार्पण समारोह के संयोजक प्रवीण शुक्ला ने दी है। शुक्ला ने बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 10 महान विभूतियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने समाजिक उत्थान में अतुलनीय योगदान दिया है। सम्मानित होने वाली इन महान विभूतियों में डा. जगदीश गाँधी, उमेश चन्द्र तिवारी, आई.ए.एस. मायादेवी शर्मा, डा. अंशुमान पाण्डेय, डा. संदीप अग्रवाल, डा. सुल्तान शाकिर हाशमी, डा. मुरलीधर आहूजा, राजेन्द्र चैरसिया एवं शील अग्रवाल शामिल हैं।शुक्ला ने बताया कि पुस्तक ‘कविताएं कामयाबी की’ मुख्य रूप से किशोर व युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को समर्पित है, जो कि युवा पीढ़ी को एक नई राह दिखाने वाली प्रेरणादायी काव्यकृति है। इस पुस्तक के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने चारित्रिक उत्कृष्टता, जीवन मूल्यों व संस्कारों को आत्मसात कराने के अलावा भारत की महान संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू कराया है। शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी लोकार्पण व सम्मान समारोह युवा पीढ़ी को जीवन मूल्यों व संस्कारों को अपनाकर सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित करेगा।