वन चेतना केंद्र में किया पौधों का रोपण

पीडीडीयू नगर। वन महोत्सव के आगाज के साथ ही नगर की अग्रणी पर्यावरण संस्था ग्रीन हाउस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरेसर वन क्षेत्र के वन चेतना केंद्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।संस्था के सदस्यों ने वन चेतना केंद्र में शीशम, बेल, कंजी, जामुन और नीम के पौधों का रोपण किया। इस दौरान पड़ाव से गोधना चौराहे तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बृहद पैमाने पर पेड़ों को काटे जाने पर नाराजगी जताई गई। संस्था के सदस्यों ने कहा कि जिला प्रशासन से लेकर वन मंत्रालय तक को पेड़ों की कटने से उपजने वाले पर्यावरण असंतुलन के बारे में अवगत कराया गया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सदस्यों ने संकल्प लिया कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने पर हजारों की संख्या में सड़क के किनारे पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। पौधरोपण कार्यक्रम में एडवोकेट सतीशचंद्र पाठक, संजय जयसवाल, प्रदीप कुमार वैद्य, गोपाल कुमार, बेचन केसरी, पवन तिवारी, मदन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।