फतेहपुर। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्री सांई सेवा समिति द्वारा श्री सांई राम के वेदयंत्रों व सांई यंत्रों के बीच हवन पूजन के साथ भक्तों ने महाआरती कर बाबा का भोग लगाया। जिसके बाद भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा का सांई भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया। सोमवार को गुरू पूर्णिमा पर्व पर श्री सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में श्री सांई राम के वेदयंत्रों व सांई यं़त्रों के बीच हवन पूजन के बाद भक्तों ने सांई नाथ की महाआरती कर बाबा का भोग लगाया। इसके बाद दोपहर श्री सांईनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। सांई भक्तों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के महंत ने बाबा की आरती व भक्तों का स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में अति उत्साहित सांई भक्तों ने सांई गीत गाते हुये नाचते गाते यात्रा पुनः सांई मंदिर वापस आ गई। तत्पश्चात आयोजन समिति व सांई भक्तों द्वारा ढाई बजे से विशाल भंडारे की शुरूआत की गयी। जिसमे पूरे जनपद व नगर के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में देर रात तक सांई भक्तों की भारी भीड के साथ तांता लगा रहा। भण्डारे में सैकड़ों साधु संतों ने भी शिरकत की पालकी यात्रा की अगुवाई नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय अवस्थी ने किया। इस मौके पर सुधाकर अवस्थी समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post