गंगा नदी के किनारे भोगांव घाट पर शुरू हुई भोजपुरी फ़िल्म “मणिधारी नाग”

औराई, भदोही।भोजपुरी फिल्म देखने वाले हर वर्ग के दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट के लिए निर्मित की जा रही संपूर्ण पारिवारिक व साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म मणिधारी नाग का उत्तर प्रदेश की कालीन नगरी भदोही और मिर्जापुर बार्डर के पास पुरानी काशी के पावन गंगा तट भोगांव घाट में भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू किया गया।अभिनेता की भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार आदित्य ओझा और भोजपुरी आइकॉन रीतू सिंह व अंकिता जायसवाल की रोमांटिक जोड़ी एक फिर एक साथ नजर आ रही है। फिल्म मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी यूनिट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस फिल्म की शूटिंग भदोही के कई रमणीय एवं पर्यटन स्थलों पर तथा गंगा तटों और ग्रामीण इलाकों में पूरी की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता कृपालपुर जनपद भदोही निवासी चन्द्रभूषण तिवारी हैं। फिल्म के डायरेक्टर दिनेश यादव और नरेश प्रजापति हैं।दिनेश यादव और नरेश प्रजापति ने भी निर्माता के रूप में अहम् भूमिका का निर्वहन किया है। पारिवारिक फिल्म मणिधारी नाग नामक इस भोजपूरी फिल्म में विलेन का रोल धनंजय निवासी मुम्बई और मुम्बई के मशहूर खलनायक प्रेम सोनार ने त्रांत्रिक के किरदार के रूप में बेहतरीन रोल अदा किया है। कार्यक्रम के संयोजक भदोही के औराई थानाक्षेत्र निवासी व मशहूर भोजपुरी सिंगर अमित शुक्ला  है। ड्रेस डिजाइनर मुम्बई की वैश्णवी शर्मा हैं।