टीवीएस मोटर की बिक्री जून में बढ़कर 3,16,411 इकाई पहुंची

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,16,411 इकाई रही। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल जून महीने में 3,08,501 इकाइयां बेची थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 3,04,401 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 2,93,715 थी। घरेलू दो पहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 2,35,833 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,93,090 इकाई थी। मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में दो प्रतिशत बढ़कर 1,48,208 इकाई रही जो पिछले साल जून महीने में 1,46,075 इकाई थी। स्कूटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,21,364 इकाई रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,09,878 इकाई थी। बयान के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री जून 2023 में 14,462 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 4,667 इकाई थी। हालांकि तिपहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में घटकर 12,010 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 14,786 इकाई थी।